लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पीडब्ल्यूडी व जिला योजना के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निरिक्षण किया। सिकरोढ़ा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क देखकर विधायक ने नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों को सड़क का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सिकरोढ़ा, काॅलसो, हसनपुर, छाप्पुर, इकबालपुर गांव में सड़कों का निरिक्षण किया। जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई उन्हें पुनः बनाने के निर्देश दिए गए है। विधायक ममता राकेश ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। जबकि सड़कों का विकास कार्य पहले ही पास करा जा चुका है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास विकास को लेकर सदैव तत्पर है। विधायक ममता राकेश के साथ निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सतबीर त्यागी,je नारायण,je जोगेन्दर, अवनीश आदि अधिकारी और फारुख प्रधान,मन्नवर गौर,राजेश,राजेन्द सिंह,आबाद,दिलशाद,इमरान,
ईनाम, चन्दभान,
तीथं प्रधान,विनित चौधरी, विपिन सिह,प्रदीप सिह आदि लोग साथ रहे।
More Stories
तालाब रूपी सड़क से परेशान ग्रामीणों ने दिया अनिश्चित कालीन धरना,, उत्तराखंड की भाजपा सरकार नाम की सरकार है विकास की नही:- राजू सिंह विराटिया,,
रुड़की मेयर ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दूसरी बार नगर में किया ध्वजारोहण ,,पार्षद विवेक चौधरी सहित अन्य पार्षद भी रहे मौजूद
जीर्ण, छिर्ण पड़ी 5 किमी लंबी सड़क का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ दर्जनों ग्राम प्रधान भी रहे मौजूद