News 1 express

www.news1express.com

अंबर तालाब में सड़क का फीता काटकर मेयर ने किया सुभारम्भ

  1. लियाक़त कुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने आईएआरआई,अंबर तालाब कॉलोनी में बनने वाली सीसी रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता है।प्रत्येक मोहल्लों एवं वार्डों में पक्की सड़क के कार्यों को पूरा करने के लिए वे कटिबद्ध हैं।उन्होंने कहा भाजपा की सरकार हमेशा ही विकास की पक्षधर रही है।राज्य की भाजपा सरकार के नेतृत्व में जहां प्रदेश का विकास हो रहा है,वहीं नगर का विकास भी तेज गति से किया जा रहा है।इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा,सुधीर कुमार,देशबंधु गुप्ता,नरेश कुमार,संजय प्रसाद,आलोक सैनी,सतपाल,संजय कुमार, विपिन कुमार,लक्ष्मीचंद तथा नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u