News 1 express

www.news1express.com

पूर्व प्रधान बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवानपुर में हुआ जोरदार स्वागत

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़की,,;-ग्राम पाडली गुर्जर के पूर्व प्रधान बहरोजआलम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है इस मौके पर कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने भगवानपुर में जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया अल्पसंख्याक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भहरोज आलम ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे मिली है बड़ी जिम्मेदारी के साथ उसकानिर्वाहन करूंगा उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को भजपा पार्टी की रीति नीति से अवगत करा कर उन्हें भाजपा के से जोड़ने का काम करूंगा उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है इसकी जानकारी अल्पसंख्यको को नहीं है इसलिए मैं घर घर जाकर सबको भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना से अवगत कराउगा और अल्पसंख्यकों को योजना से लाभान्वित भी कराऊंगा किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए सही कानून पास किया है किसान इस बात को समझ नहीं रहे है

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u