News 1 express

www.news1express.com

बरेली से स्मेक लाकर बेचने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 2020 में जिला बदर भी रह चुका है तस्कर

लियाकत कुरेशी।

रुड़की;-बरेली से स्मेक लाकर बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया स्मेक तस्कर 2020 में गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर भी हो चुका है रुड़की शिविल कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया वसीम उर्फ सट्टल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कहां से स्मैक लाकर बेचता है है यह जानकारी जुटाई जाय उन्होंने बताया कि वसीम उर्फ सटल के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन वह बचता रहा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्मैक तस्कर वसीम उर्फ सटल निवासी पॉपुलर वाली गली इमली रोड रुड़की सोलानी नदी के पास से आ रहा है कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के साथ टीम गठित कर चेकिंग कार्रवाई की गई चेकिंग के दौरान वसीम उर्फ सटल को को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके पास से करीब 15 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई उन्होंने बताया कि वसीम उस सटल स्मैक तस्करी में हरिद्वार जिले के कई थानों से जेल भी जा चुका है वह 2020 में गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर भी हो चुका है तथा उसने बरेली से स्मेक लाकर बेचने के बात कबूली,, पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह कांस्टेबल विपिन कांस्टेबल विकास शामिल रहे

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u