News 1 express

www.news1express.com

भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित* बच्चो को बाँटी पोषक किट

लियाक़त

न्यूज़1express

रुड़की:-भारतीये जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत 19 अप्रैल को राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत बच्चो को पोषक किट बाँटी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया विदित है कि आंगनवाड़ी भारत में धाती, मां और बच्चों के देखभाल केंद्र हैं बच्चों के कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में 1975 में इन्हें भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था।। 

आंगनवाड़ी का अर्थ है “आंगन आश्रय” आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य मृत्यु दर ,रोग कुपोषण को कम करना 6 साल तक के बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना ,बच्चों के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए नींव रखना ,मां को उचित पोषण और स्वास्थ्य की शिक्षा देना आदि कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा आंगनवाड़ी पर और अधिक ध्यान देते हुए कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें समस्त गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से पूर्व देखभाल की व्यवस्था एवं टीकाकरण शामिल है कार्यक्रम की जिला संयोजिका मनु रावत और रेणु शर्मा ने कहा कि 6 वर्ष से छोटे बच्चों को पोषित करना और गर्भवती और शिशुओं की देखभाल करने वाली स्त्रियों के पोषण का ध्यान रखना ,कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को भेजना ,साथ ही 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को अनौपचारिक विद्यालय पूर्व शिक्षा देना ,सभी कार्य आंगनवाड़ी कार्यकत्री निष्ठा से करती है सभी बहनें बधाई की पात्र है मोदी जी ने इन सभी योजनाओं को लागू किया है और सभी आंगनवाड़ी केंद्र इसका लाभ उठा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम संयोजिका रेणु शर्मा, मनु रावत, सभासद चन्द्रभान ,रजनी वर्मा ,रेखा शर्मा जी, रीमा गुप्ता जी, सन्तोष सैनी , अंशु तोमर, बिमला ढोडियाल , रितु ठाकुर , नीतू चौहान, गुड्डी, मोनिका ठाकुर ने भाग लिया

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u