News 1 express

www.news1express.com

रुड़की के पार्षद का ह्रदय गति रुकने से निधन परिवार में कोहराम मेयर सहित अन्य पार्षद पहुंचे सात्वंना देने..

न्यूज1express

रुड़की:-नगर निगम रुड़की के सलेमपुर वार्ड-23 के पार्षद धीराज सैनी उर्फ़ डिंपल का आज तड़के हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया,जैसे ही उन्हें हृदयाघात हुआ परिजनों ने रुड़की के एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया,जहां उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।हायर सेंटर ले जाते समय उनका रास्ते में ही निधन हो गया।उनकी आयु लगभग 36 वर्ष थी तथा वे अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं।उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मेयर गौरव गोयल परिजनों को उनके आवास पर सांत्वना देने पहुंचे,वहीं बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद,कर्मचारी तथा अन्य राजनीतिक व संगठनों के लोग भी उनके आवास पर परिजनों को ढांढस बधाने पहुंच रहे हैं।

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u