News 1 express

www.news1express.com

भगवानपुर:- -भगवानपुर स्थित चांद कॉलोनी में रह रहे करीब 30 वर्षीय युवक की लाश अनाज की टंकी में मिली मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया।
जानकारी के अनुसार नितिन भंडारी निवासी पौड़ी भगवानपुर क्षेत्र की किसी कंपनी में कार्य करता था तथा भगवानपुर की चाँद कॉलोनी के में कमरा  किराए पर लेकर रहा था बताया जा रहा है कि बताया की नितिंन के दोस्त भी आसपास  कमरे  पर रहते थे बीती रात्रि जब मकान स्वामी कमरे पर पहुंचे तो वहां पर एक अजीब बदबू आई आई शख आ के आधार पर  मकान स्वामी ने भगवानपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो अनाज की टंकी से 30 वर्षीय युवक नितिन भंडारी की लाश मिली घटनास्थल का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने भी मौका मुआयना किया पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने बताया हत्या करने वाले आरोपियों के लिए टीम का गठन किया गया है युवक की हत्या का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u