News 1 express

www.news1express.com

सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर गौरव गोयल ने स्वयं संभाली कमान,अधिकारियों को किया निर्देशित

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मेयर गौरव गोयल निगम के सफाई कर्मियों के साथ बीटी गंज एवं मुख्य बाजार की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।प्रातः कालीन समय में मेयर गौरव गोयल ने मेन बाजार की सड़कों तथा नालियों की सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से कराई।बीटी गंज की नालियां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन से अंटी पाई गई,जिस कारण से नालियां चौक हो गई,जिन की सफाई को लेकर निगम के सफाई कर्मियों को काफी मशक्कत उठानी।मेयर गौरव गोयल ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी दुकानों के बाहर नालियों में पॉलिथीन जमा पाई जाएगी,उनका निगम द्वारा चालान काटा जाए।उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी जो पॉलिथीन तथा अन्य कचरे को दुकानों के बाहर नाली में फेंक देते हैं,वहीं उन्होंने कहा कि बुध बंदी के दिन आवश्यक को छोड़कर नगर के बाजार की कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी।पूर्ण रूप से बाजार की बुध बंदी का पालन कराया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद अनूप राणा,चंद्र चारु तथा सफाई निरीक्षक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u