News 1 express

www.news1express.com

खेत में गन्ना छिलने गए 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या घटना पुलिस पुलिस आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

भगवानपुर के बालेकी युसुफपुर गाँव मे गन्ने के खेत मे गये 28 वर्षीय किसान की अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात व सीओ मंगलोर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। विवेक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है वही पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गयी है ।दरअसल 28 वर्षीय विवेक किसान है जो आज सुबह अपने खेत मे गन्ना छिलने के लिये गया था तभी अज्ञात बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी गोली सर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । गोली चलने की आवाज़ सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने विवेक को ज़मीन पर पड़ा देखा जिसके आस पास कोई नही था बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गया वही विवेक का शव खून से लतपथ पड़ा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को और पुलिस को दी जिसके बाद तुरंत ही पुलिस के आला अधिकारीयो ने घटनास्थल पर पहुँचकर परिजनों से जानकारी ली लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नही लग पाया है । परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है की हत्या करने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u