News 1 express

www.news1express.com

पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष बसपा में हुए भर्ती

भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे सुभाष वर्मा ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है सुभास वर्मा बसपा के उच्च पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता दिलाई बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय चुनाव के चलते  नेता इधर से उधर पार्टियों में भर्ती हो रहे हैं सुभाष वर्मा के बसपा पार्टी ज्वाइन करते ही पहले से बसवा पार्टी में शामिल अन्य नेताओं में खलबली मची हुई है बताया जा रहा है कि जिले की किसी भी सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव सुभाष वर्मा लड़ सकते हैं उनकी मंशा बसपा के सिंबल पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की बताई जा  रही है

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u