News 1 express

www.news1express.com

फट फट की आवाज़ निकालने वाले युवक की बाइक सीज.. दो नाबालिगों पर भी लगाया जुर्माना

फट फट की आवाज़ निकालने वाले युवक की बाइक सीज.. दो नाबालिगों पर भी लगाया जुर्माना

 

झबरेडा:-बाइक से पटाखे छोड़ना यानी फटफट की आवाज निकालने वाले युवक की झबरेडा पुलिस ने बाइक थाने में खड़ी कर कानूनी कार्रवाई की है तथा दो अन्य नाबालिगों पर भी पुलिस ने जुर्माना ठोका है झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि नाबालिगो द्वारा वाहन चलाना यातायात के नियमों का पालन न करना तथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है उन्होंने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार गलत नंबर प्लेट वाहन,मॉडिफाई साइलेंसर,तथा बहुत तेजी से पटाखे छोड़ने वाले फटफट करने वाले वाहनों प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है झबरेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों तथा नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया की तीन मोटरसाइकिल को सीज किया गया है तथा 14 वाहनों के नगद चालान किए गए साथ ही साथ वाहनों में प्रेशर हॉर्न ,मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे छोड़ने वाले वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया गया थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा नियमों को तोड़कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u