News 1 express

www.news1express.com

प्रधान के साथ मिलकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रांगण में दिया धरना ग्राम सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

 

बहादराबाद ब्लॉक के  रानी माजरा की वर्तमान महिला प्रधान विजयता ने बताया की ग्राम पंचायत सचिव चार्ज देने आनाकानी कर रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रशासनिक कार्यकाल का ब्यौरा देने से भी पीछे हट रहा है बताया कि गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा है धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने विकास के नाम पर बड़े बड़े घोटाले किये है ग्रामीणों ने बताया गांव में किए गए कुछ विकास कार्य विधायक द्वारा कराए गए थे जबकि ग्राम सचिव ने अपने दस्तावेजों में विकास कार्य चढ़ाकर बड़ा घोटाला किया है ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर एक नल का लगाया गया है और सरकारी दस्तावेजों में 4 हेड पंप के दिखाए गए हैं ग्राम प्रधान ने कहा यदि ग्राम पंचायत सचिव पूरी तरह चार्ज और गांव में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी नहीं देता तो मैं तो मैं राज्य के मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करूंगा जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सैनी ने कहा ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप गलत है तथा मैं चार्ज देने के लिए ग्राम प्रधान के पास जा चुका हूं लेकिन ग्राम प्रधान विजयता हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है ग्राम पंचायत अधिकारी ने यह भी बताया यदि गांव के अंदर गलत विकास कार्य मेरे द्वारा किए गए हैं तो ग्राम प्रधान उसकी जांच करा सकता है

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u