News 1 express

www.news1express.com

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हिमांशु कश्यप,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के परिवार से मिलकर की दावेदारी –

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हिमांशु कश्यप पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के परिवार से मिलकर की दावेदारी

मानकपुर:-मानकपुर की जिला पंचायत सामान्य सीट पर बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने की तैयारी में है अबकी बार मानकपुर निवासी एडवोकेट हिमांशु कश्यप ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं जहाँ से उन्हें भरपुर आश्वासन मिला है हिमांशु कश्यप का कहना है कि मानकपुर की सीट पर बड़े-बड़े नेता आकर चुनाव लड़ते हैं और जीत कर चले जाते हैं बाद में क्षेत्र की कोई चिंता नहीं करता उन्होंने कहा है मानकपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है मानकपुर क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधा यात्रा सुविधा शिक्षा सुविधा अन्य छोटी बड़ी सुविधाओं से वंचित है उन्होंने कहा अबकी बार जब जिले की पंचायत में पहुंचने का मौका मिलेगा तो वहां से किसी ना किसी तरह मानकपुर क्षेत्र को विकास से लबालब करूंगा उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है की जागरूक युवा उम्मीदवार को ही क्षेत्र का सदस्य बनाएं

%d bloggers like this:
satta king gali 91 club Hdhub4u Hdhub4u